इसी तरह हमें सोचना चाहिए कि हमारा लाभ किसमें हो सकता है।
समाज की वर्तमान स्थिति और अवसर 1. समाज की स्थिति ये सच है कि हमारी समाज का हाल बेहाल है इस समय। न तो मेल-मिलाप है और ना ही प्रगति। समाज का बड़ा वर्ग इसमें शामिल नहीं हो रहा है। हमारे सामाजिक संगठन में पद की प्रधानता है। निसंदेह, जो कार्यकर्ता सदस्य हैं, वे अच्छा कार्य कर रहे हैं अपने स्तर पर। वे अपनी पूरी ऊर्जा के साथ, यहाँ तक कि अपना पारिवारिक काम छोड़कर भी सामाजिक हित में काम कर रहे हैं। वर्तमान अध्यक्ष आदरणीय राहुल सिंह उमठ जी बहुत अच्छे, सरल स्वभाव के और मिलनसार व्यक्ति हैं। बाकी लोग भी अच्छा कर रहे हैं। लेकिन हमें एक बात का विचार ज़रूर करना चाहिए कि — अभी फिलहाल हमारे समाज के हालात क्या हैं? पिछले 3 सालों से हमारे सम्मेलन होना बंद हो गए हैं। हमारे पास धर्मशाला नहीं है। जो है, वो अच्छी जगह पर नहीं है। एक छोटा-सा कार्यक्रम भी किराए के गार्डन लेकर करना पड़ता है। rajput sangthan 2. वर्तमान सत्ता की स्थिति आज उज्जैन के व्यक्ति डॉ. मोहन यादव जी मुख्यमंत्री हैं और आशा है कि आने वाले 7-8 साल और रहेंगे। अब सिंहस्थ आ रहा है। उज्जैन में बहुत ...